झांसी। महिला कल्याण संगठन उत्तर मध्य रेलवे, झाँसी की पदाधिकारी एवं सदस्याओं द्वारा संगठन की अध्यक्षा स्वेता सिन्हा के नेतृत्व व निर्देशन में सावन तीज के उत्सव का आयोजन बेतवा क्लब, झाँसी में धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ किया गया।

उत्सव के दौरान संगठन की सदस्याओं द्वारा मेंहदी लगाई गई, सावन के गीतों पर रंगारंग प्रस्तुतियाँ की तथा सावन के गीत गाये गए । कार्यक्रम में  महिलाओं द्वारा सामूहिक नृत्य, गायन किया गया, जिसकी सभी ने प्रशंसा की। इस दौरान विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया, तदनुसार विजेताओं को पुरूस्कृत किया गया। कार्यक्रम के अन्त में संगठन की अध्यक्षा स्वेता सिन्हा द्वारा सावन तीज पर्व की सभी बधाई दी तथा उपहार प्रदान किये I