झांसी। श्रावण मास के चतुर्थ सोमवार पर महाकालेश्वर खुशीपुरा कावड़ समिति एवं संघर्ष सेवा समिति के संयुक्त तत्वाधान में विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया गया।

ओरछा रामराजा सरकार मंदिर समीप स्थित बेतवा नदी से पवित्र जल भरकर सभी कांवड़िया पदयात्रा करते हुए महानगर के ऐबट मार्केट चौराहे पर एकत्रित हुये। जहां डीजे, ढोल पर भक्ति गीतों के साथ कावड़ यात्रा ने भव्य स्वरूप ग्रहण किया। आयोजक मंडल द्वारा मुख्य अतिथि डॉक्टर संदीप सरावगी का पगड़ी पहना कर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। डॉक्टर संदीप ने महिलाओं को कलश वितरित कर यात्रा प्रारंभ करायी।

यह यात्रा ऐबट मार्केट से प्रारंभ होकर खुशीपुरा होते हुए विपिन बिहारी इंटर कॉलेज पहुंची। यात्रा गोविंद चौराहे होते हुए मढ़िया महादेव मंदिर पर समाप्त हुई। जगह-जगह यात्रा का स्वागत एवं पुष्पवर्षा की गयी, मोहिनी बाबा बीआईसी रोड पर अभिषेक कनौजिया के द्वारा कावड़ यात्रा में उपस्थित श्रद्धालु और अतिथियों का स्वागत किया, जिसमें उपस्थित राहुल रॉय, बृजेंद्र वर्मा, गोलू गुप्ता, सलीम शेख, धीरज कनौजिया सम्मिलित रहे।

इस अवसर पर डॉक्टर संदीप ने कहा सनातन धर्म में त्रिदेवों का स्थान सबसे उच्च है लेकिन उनमें भगवान शिव को सर्वोपरि माना जाता है। भगवान शिव को न्यायाधीश और संहारक भी कहा गया है, जब जब असुरों ने जन्म लिया भगवान शिव ने स्वयं या अवतार लेकर उनका संहार किया है। देवशयनी के बाद एक मास भगवान शिव को समर्पित रहता है इस मास में सृष्टि के कार्यपालन का जिम्मा भोलेनाथ का होता है। भगवान शिव की आराधना करने और उनका आशीर्वाद पाने का यह सर्वोत्तम समय है, यदि आप पूर्ण समर्पण भाव से शिव आराधना करेंगे तो अवश्य आपकी मनोकामनायें पूर्ण होंगी।

इस अवसर पर धर्मेंद्र शाक्या, मनोज, रवि, गोलू, आकाश जॉन्टी, पप्पू, मोंटू, राजेश, सोनू, यश, विकाश, घुट्टू, आकाश वर्मा, अशीष वर्मा, विपुल कांत, मृदुल, अंशुल वर्मा, सुमित, सावन, लव, सत्यम तिवारी, उदय, रवि, अभिषेक कुशवाहा, प्रिंस, रवि बैग वाला, विशाल, शिवम, गौरव, निखिल, सागर, शनि, एवं संघर्ष सेवा समिति से बसन्त गुप्ता, सुशांत गुप्ता, संदीप नामदेव, अनुज प्रताप सिंह ,भूपेन्द्र यादव, अरुण पांचाल, आशिष विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे।