झांसी। शाल ओढ़े महिलाओं द्वारा शोरूम से साड़ियां चुराने का एक वीडियो सामने आया है। इसमें खरीदारी के बहाने आई 5 महिलाएं साड़ियां चुराते हुए नजर आ रही हैं। इसमें दो नवजात बच्चे लिए थीं। दुकानदार से पार्टी वियर महंगी साड़ी दिखाने के लिए कहा। साड़ी देखते ही देखते वह आंखों में धूल झोंककर एक-एक करके साड़ियां अपने शॉल में छुपाती गई। मात्र 10 मिनट में 12 हजार कीमत की 8 साड़ियां चुराने के बाद वे बिना कुछ खरीदे ही चलीं गई। शाम को जब साड़ी कम मिली तो सीसीटीवी कैमरे देखे गए। इसमें महिला चोर कैद हो गई। अब पीड़ित दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देते हुए फुटेज भी सौंपे हैं। पुलिस फुटेज के आधार पर महिलाओं की तलाश कर रही है।
शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बड़ागांव गेट बाहर अन्यपूर्णा कॉलोनी निवासी योगेंद्र कुमार का महाकालेश्वर मंदिर के सामने द साड़ी केंद्र के नाम से शोरूम है। योगेंद्र कुमार 10 अगस्त को दुकान पर बैठा था। अपराह्न लगभग 2:30 बजे तीन महिलाएं शो रूम पर आई और साड़ी दिखाने के लिए कहा। दुकानदार की पत्नी उनको साड़ी दिखाने लगी। थोड़ी देर में उनकी दो महिला साथी और आ गई। पांचों मिलकर साड़ी देखने लगी। उन्होंने पार्टी वियर महंगी साड़ी देखी। वह छोटे-छोटे नवजात बच्चों को गोद में लिए थी और शॉल भी ओढ़े थी। लगभग 10 मिनट बाद महिलाएं बिना कुछ लिए ही दुकान से चली गईं। शाम को जब दुकान का स्टॉक मिलाया तो उसमें 8 साड़ी कम मिली। छानबीन की गई पर साड़ियां नहीं मिली। इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो शो रूम में पांचों महिलाएं साड़ी चुराती हुई नजर आ रही हैं। उन्होंने इतनी सफाई से साड़ी चुराई कि किसी को भनक तक नहीं लगी।
फुटेज के अनुसार जैसे ही योगेन्द्र की पत्नी साड़ी निकालने जाती तो महिला एक साड़ी चोरी कर शाल में छिपा लेती। इसके अलावा एक महिला साड़ियों के ऊपर एक साड़ी खोलकर खड़ी होकर पत्नी से बात करने लगती है। जबकि उसकी महिला साथी साड़ी की आड़ में नीचे से साड़ियां छुपाकर शॉल में छुपा लेती हैं। यह वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। फिलहाल दुकानदार ने कोतवाली पुलिस को वीडियो फुटेज सहित तहरीर दे दी है। पुलिस फुटेज के आधार पर शातिर महिलाओं की तलाश जुटी है।