ताले तोड़ कर ढाई लाख रुपये, सीसीटीवी की हार्डडिस्क ले गए चोर

झांसी । जिले के बबीना थाना से लगभग 100 मीटर दूरी पर स्तिथ भानु इंटरप्राइजेज की दुकान को 9 / 10 जून की रात्रि में निशाना बनाया। चोर दुकान की गुल्लक व अलमारी में रखे लगभग 2,50,000 रुपये व सीसीटीवी की हार्ड डिस्क चोरी कर ले गए I

बबीना निवासी राजकुमार साहू उर्फ राजू साहू 10 जून 2024 के सुबह लगभग 10 बजे थाने के निकट स्थित अपनी भानु इंटरप्राइजेज नामक दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के दोनों ताले टूटे व अंदर सामान बिखरा पड़ा दिखाई दिया। जैसे ही उनकी नज़र गुल्लक पर पड़ी वह टूटी हुई मिली और फिर दुकान में रखी अलमारी देखी तो उसमें व्यापारी के रखे 2 लाख रुपये गायब थे यह सब देख दुकानदार के होश उड़ गए I

राजकुमार साहू ने तुरंत 112 डायल करके पुलिस को सूचना दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका मुआयना किया I दुकान मालिक राजकुमार साहू व्यापारियों के साथ थाने पहुंचे और चोरों को पकड़ने व माल बरामद करने की गुहार लगाई। थाना प्रभारी अरुण तिवारी ने आश्वासन दिया कि जल्द ही चोरी का पर्दाफाश कर दिया जाएगा I