झांसी। थाना प्रेमनगर क्षेत्र अंतर्गत बिजौली जुआ की लत ने एक परिवार की खुशियों पर ग्रहण लगा दिया। 15 दिन में जुआ में दो लाख रुपए हारने के बाद एक युवक ने ट्रेन के सामने छलांग लगा कर सुसाइड कर लिया।
मूल रूप से झांसी के बड़ागांव के मवई गिर्द गांव निवासी जयहिंद खंगार (30) पुत्र लक्ष्मीनारायण लगभग 15 वर्ष से परिवार के साथ बिजौली में रह रहा था। वह सब्जियां बेच कर परिवार का पेट भर रहा था, किंतु जुआ खेलने की लत से आर्थिक तंगी के चलते परिवार में कलेश होता रहता था। परिजनों के अनुसार करीब 15 दिन पहले वह पिता से झगड़ा कर दो लाख रुपए लेकर आया था। उसने ये कहकर पैसे लिए थे कि दो बेटियां हैं, पैसा उनके नाम कराना है, ताकि उनके बड़े होने पर पैसा बेटियों के विवाह आदि के काम आ सके। इसलिए पिता ने पैसे दे दिए थे।
जयहिंद ने दो लाख रुपए 15 दिन जुआ खेलते खेलते उड़ा दिए। उसे उम्मीद थी कि वह जुआ जीत जाएगा, किंतु वह पूरे रुपए हार गया। इसको लेकर वह परेशान चल रहा था। उसने जुए में दो लाख रुपए हार जाने की बात अपनी पत्नी को भी नहीं बताई।
इधर, रविवार को पत्नी को पता चला कि पिता ने दो लाख रुपए दिए हैं, किंतु रकम घर पर नहीं है। रविवार रात को पैसों के बारे में पूछा तो जयहिंद पत्नी के साथ झगड़ा करने लगा। विवाद बढ़ने पर वह रात करीब 9 बजे घर से निकल गया। थोड़ी देर बाद पुलिस का फोन आया कि जयहिंद ने हंसारी रेलवे क्रॉसिंग के पास ट्रेन के आगे कूदकर सुसाइड कर लिया। तब परिजन रोते बिलखते हुए मौके पर पहुंच गए।
जयहिंद की मौत के बाद घर परिवार में मातम पसरा है, पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक की दो बेटियां हैं। बड़ी बेटी 3 साल की और छोटी बेटी डेढ़ साल की है। परिजनों ने बताया कि जयहिंद पहले भी कई बार जुआ में रकम हार चुका था। पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया है।