झांसी। शहर कोतवाली क्षेत्र में बढ़ते हुये जाम की समस्या के दृष्टिगत 12 जनवरी को क्षेत्राधिकारी यातायात स्नेहा तिवारी व क्षेत्राधिकारी नगर रामवीर सिंह की संयुक्त अध्यक्षता में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शैलेन्द्र सिंह, निरीक्षक यातायात उमाकान्त ओझा व यातायात उप निरीक्षकगण एवं व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों की उपस्थिति में बैठक की गयी।

बैठक में विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा के पश्चात आपसी सहमति से निर्णय लिया गया कि 15 जनवरी से दोपहर 12:00 से रात्रि 08:00 बजे तक शहर कोतवाली क्षेत्र (खण्डेराव गेट, पंचकुईया तिराहा, कोतवाली की ढाल, सराफा बाजार, गंधीघर का टपरा, मालिन तिराहा, मुरली मनोहर मन्दिर, सुभाषगंज मार्केट, रानीमहल तिराहा) को फ्री आटो (आपे) / ई-रिक्शा जोन किया जाये, जिससे शहर कोतवाली क्षेत्र में सुगम यातायात संचालित करने हेतु निम्नलिखित व्यवस्था लागू की गयी है:-

  1. खण्डेराव गेट चौकी से कोतवाली की तरफ जाने वाले आटो/ ई-रिक्शा, लोडर व चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।
  2. मिनर्वा से कोतवाली की तरफ जाने वाले आटो/ ई-रिक्शा, लोडर व चार पहिया वाहन महिला जिला चिकित्सालय के आगें प्रतिबन्धित रहेगें।
  3. रानी महल से सुभाषगंज की तरफ जाने वाले आटो/ ई-रिक्शा, लोडर व चार पहिया वाहन प्रतिबन्धित रहेगें।