ओरछा में 1 हजार स्कूली बच्चों-अधिकारियों ने किया सूर्य नमस्कार
ओरछा मप्र। धार्मिक नगरी ओरछा के ऐतिहासिक कंचना घाट पर रविवार को एक अभूतपूर्व दृश्य ने अभिभूत कर दिया। कल-कल करती बेतवा के निकट घाट पर एक हजार से अधिक स्कूली बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ स्वामी विवेकानंद की तस्वीर पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। इसमें पुलिस अधीक्षक निवाड़ी डॉ. राय सिंह नरवरिया और जिला पंचायत सीईओ रोहन सक्सेना सहित कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपस्थिति दर्ज कराई। स्कूली बच्चों ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ सामूहिक सूर्य नमस्कार किया।
कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी उनमेश श्रीवास्तव, एसडीएम निवाड़ी अनुराग निगवाल, एसडीएम पृथ्वीपुर सतीश वर्मा और ओरछा तहसीलदार सुमित गुर्जर भी मौजूद रहे। पुलिस अधीक्षक ने योग को शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य का आधार बताते हुए कहा- यह अनुशासन और सकारात्मक ऊर्जा का संचार करता है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने योग को भारतीय संस्कृति की धरोहर बताया और इसे जीवन में सकारात्मक बदलाव का माध्यम बताया। जिला पंचायत सीईओ ने बच्चों के सर्वांगीण विकास पर जोर देते हुए कहा- योग और सूर्य नमस्कार से बच्चों में स्वास्थ्य के साथ-साथ अनुशासन और आत्मनिर्भरता का विकास होता है।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों ने योग को अपनी दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाने का संकल्प लिया।