बरुआसागर / झांसी । आस्था, आराधना, पूजन, अर्चना, आदर का गुरु पूर्णिमा का त्यौहार बड़े उपसना, श्रद्धा, उमंग, आदर के साथ धार्मिक स्थलों, शिक्षण, संस्थानों सहित विभिन्न जगहों पर सम्मान समारोह आयोजित कर गुरु जनों को सम्मानित कर मनाया गया। जिसमें शिष्यों ने आध्यात्मिक एवं अच्छी सीख व मार्गदर्शन करने वाले का पूजन आराधना व उपहार, दान, दक्षिणा प्रदान कर सम्मानित किया गया वहीं नये शिष्यों ने गुरुओं से शिक्षा, संस्कार, दीक्षा ग्रहण कर उनके बताये हुए संमार्गो चल कर जीवन यापन करने का संकल्प लिया।
बरुआसागर में मिडिया कर्मियों ने महानगर झांसी निवासी वयोवृद्ध पत्रकार शिरोमणि पंडित राम गोपाल शर्मा की आराधना, तिलक, माल्यार्पण, स्मृति चिन्ह व दान दक्षिणा देकर सम्मानित कर आशीर्वाद लिया। गौरतलब है कि पंडित श्री शर्मा पत्रकारों को बेहतर समाचार लेखन की सीख व मार्गदर्शन कर उनका उत्साहवर्धन करते रहते हैं। इसलिए मीडिया जगत में उनको गुरु का आदर सम्मान दिया जाता है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार अतरसिंह परिहार, नवल किशोर शर्मा, मनोज राय, अनूप साहू, नीतेश कुमार शर्मा आदि पत्रकार गण मौजूद रहें।
बरुआसागर नगर के धार्मिक स्थलों, विभिन्न सामाजिक संगठनों, शिक्षण संस्थानों ने गुरु पूर्णिमा का पर्व बड़े भव्यता के साथ समारोह आयोजित कर गुरुओं को सम्मानित किया गया वहीं धार्मिक स्थलों को बड़ी साज सज्जा कर सजाया गया तथा धर्ममय कार्यक्रम आयोजित किए गये। शिष्यों ने मंदिरों में पहुंच कर अपने अपने गुरुओं की पूजा आराधना करते हुए उपहार भेट किये. वहीं नये शिष्यों ने आध्यात्मिक गुरुओं से गुरु दक्षिणा ग्रहण कर उनके द्वारा बताये गये संस्कारों एवं मार्गदर्शन पर चल कर जीवन को सुखमय बनाने की प्रेरणा ली।
नगर के सुप्रसिद्ध सिद्ध पीठ मंसल माता मंदिर, शीतला माता मंदिर, शिव मंदिर गुलाब बाग धाम, हनुमंत निवास, सिद्वेश्वर हनुमान मंदिर गुलाब बाग, शिव मंदिर पड़याना, सिद्ध पीठ तारा माई सिनोनिया आदि में अनेकों धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये. जिससे क्षेत्र का वातावरण धर्ममय बना रहा। गुरु पूर्णिमा के अवसर पर महानगर झाँसी स्थित सिद्धपीठ गौड़ बाबा आश्रम को भव्यता के साथ सजाया गया. तथा विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किये गये। शिष्यों ने आश्रम में पहुंच कर भगवताचार्य एवं गुरुदेव पंडित विनोद चतुर्वेदी की पूजा अर्चना कर उपहार प्रदान करते हुए शुभ आर्शीवाद ग्रहण किया।













