झांसी। बुन्देलखण्ड काॅलेज, झांसी में आयोजित बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय रोवर रेंजर समागम के द्वितीय दिवस ध्वज शिष्टाचार के साथ शिविर का प्रारम्भ हुआ।

शिविर में वी.पी. सिक्स, गाँठबन्धन, प्राथमिक चिकित्सा, पर्यावरण संरक्षण एवं जल संरक्षण पर व्याख्यान प्रतियोगिता, पोस्टर, निबन्ध, तम्बू एवं पुल निर्माण, क्विज, रोल प्ले का आयोजन किया गया, जिसमें खुशनुमा, प्रभात सिंह पवार, अमित उपाध्याय, डाॅ. अर्चना व्यास, डाॅ. ममता स्वर्णकार, राखी पवार, सुनील द्विवेदी, विपिन आदि निर्णायक की भूमिका में रहे। शाम को कैम्प फायर का आयोजन मुख्य अतिथि सत्य प्रकाश नगर आयुक्त, नगर निगम, झाँसी एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. मुरलीधर राम क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी झाँसी-चित्रकूट धाम मण्डल, झाँसी, प्रो. टी.के. शर्मा प्राचार्य बिपिन बिहारी महाविद्यालय, झाँसी, प्रो. अनुभा श्रीवास्तव, प्राचार्य, राजकीय महिला महाविद्यालय, झाँसी एवं प्रो. अलका नायक, प्राचार्य, आर्य कन्या महाविद्यालय, झाँसी की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य प्रो. एस.के. राय ने कहा कि कैम्प फायर समस्त बुराइयों को जलाने का प्रतीक है एवं जंगल में मंगल करना भी है। इससे जंगल में रहने वाले जंगली जानवरों के आने का भय समाप्त हो जाता है। इस अवसर पर प्रादेशिक संगठन कमिश्नर प्रदीप गुप्ता, उप-प्राचार्य प्रो. जितेन्द्र कुमार तिवारी, प्रो. सुरभि यादव, प्रो. कल्पना निरंजन, प्रो. दिनेश कुमार, डाॅ. कविता अग्निहोत्री, डाॅ. ज्योति गौतम, डाॅ. ज्योति श्रीवास्तव, डाॅ. सुधीर उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रो. एल.सी. साहू एवं आभार डाॅ. वन्दना कुशवाहा ने व्यक्त किया।