झांसी। झांसी की मऊरानीपुर नगर पालिका अध्यक्ष के साथ बोर्ड मीटिंग के दौरान पार्षदों ने हंगामा करते हुए अभद्रता करते हुए उन्हें धमकी भी दी। इस मामले में नगर पालिका अध्यक्ष ने थाने में लिखित शिकायत देते हुए तीन नामजद पार्षदों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मऊरानीपुर नगर पालिका में अध्यक्ष शशि श्रीवास ने मऊरानीपुर थाने में उन्होंने लिखित शिकायत करते हुए बताया कि 28 फरवरी को नगर पालिका सभागार में सदन की बैठक चल रही थी। बैठक के बाद विचार विमर्श चल रहा था कि इसी दौरान पार्षद फिरोज खान, अभिषक पाठक और प्रेम कुमार श्रीवास ने हंगामा करना शुरु कर दिया। रोकने पर उन्होंने उनके साथ जतिसूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गालियां देनी शुरु कर दी। उन्हें काफी समझाने का प्रयास किया लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद वह यह धमकी देते हुए चले गए कि देखते हैं कि पूरे पांच साल कैसे अध्यक्षी चलाते हैं। उक्त पार्षद समाजवादी पार्टी से सम्बंध रखते है और दबंग है। साथ ही वह जुआ, सट्टा और आईपीएल जैसे कारोबार में लिप्त है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर तीनों नामजद पार्षदों के खिलाफ सम्बधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।