झांसी। खेत पर खड़ी फसल को क्षतिग्रस्त देख कर एक किसान को हार्ट अटैक आ गया। आनन-फानन में परिजन उसे झांसी मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे, किंतु उसे बचाया नहीं जा सका।

जनपद झांसी में मोंठ थानान्तर्गत ग्राम भरोसा निवासी करीब 55 वर्षीय कमलेश राजपूत के दो बच्चे हैं। उसके पास 8 बीघा जमीन है। इस जमीन पर उसने फसल लगा रखी है। ओलावृष्टि के साथ बारिश होने के बाद वह विगत दिवस खेत पर गया था। परिजनों के अनुसार जब उन्होंने खेत की फसल को खराब देखा तो इसे वह सहन नही कर पाए और उन्हें दिल का दौरा पड़ गया।

आस-पास के लोगों ने जब उसे गिरते हुए देखा तो इसकी सूचना परिजनों को दी । परिजनों ने खेत पर जाकर आनन-फानन में उसे  उठाया और झांसी मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।