Oplus_0

नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी से निर्णय लिया है कि विवेक मिश्रा, एसएजी/आईआरएसईई/उत्तर मध्य रेलवे को एडीएम झांसी के पद से मुक्त किया गया है। उन्हें कहां भेजा गया है यह स्पष्ट नहीं है।

इस संबंध में भारतीय मजदूर संघ का एक पोस्टर चर्चा में है। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया कि दरअसल, 18 जुलाई को जब संघ का प्रतिनिधिमंडल ज्ञापन देने पहुंचा तो एडीआरएम ने BMS की हैसियत पूछी थी। इस बात को संगठन के उच्च स्तर पर अवगत कराया गया था। इसे उच्च स्तर पर गंभीरता से लिया गया। इसके बाद अचानक एडीआरएम की झांसी मंडल से कार्य मुक्ति ने BMS की हैसियत बता दी है। फिलहाल एडीआरएम के तबादले के पीछे क्या कारण है यह तो स्पष्ट नहीं है, किंतु बीएमएस से टकराव को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है।