झांसी। महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज मे इंटर्न डॉक्टर्स ने वेतनमान बढाने को लेकर कॉलेज में मार्च निकाला! जिसमे इंटर्न डॉक्टर्स के साथ कॉलेज के और मेडिकल स्टूडेंट्स साथ रहे। डॉक्टर्स की मांग है कि 400 रुपये मानदेय बहुत कम है जो कि मात्र 12000 हजार है इस बढ़ती महंगाई में कम पैसों में गुजारा मुश्किल है अभी वेतन चार माह से नही आया है।
उनका मानदेय कम से कम 30,000 रूपये प्रतिमाह किया जाए। जबकि और राज्यो जैसे कर्नाटक में 32000 हजार, असम में 30000 हजार, पश्चिम बंगाल में 28000 हजार, दिल्ली में 26300 हजार, ओडिसा में 28000 हजार रुपये मिलते है। झाँसी मेडिकल के इंटर्न डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि सरकार को हमारी मांगो पर गंभीरता से विचार करना चाहिए। इसके लिए सरकार को हमने जुलाई माह समय दिया है उसके बाद मेडिकल के सभी डॉक्टर्स हड़ताल करेंगे।
इस मार्च में झाँसी जूड़ा के अध्यक्ष डॉ नीरज सिंह,डॉ सत्यप्रकाश,डॉ नितीश, डॉ अरविंद , डॉ अर्पित, डॉ अशोक, डॉ शीलेन्द्, डॉ कौशिक, डॉ चिराग, डॉ रोहन, डॉ अदिति मौर्य आदि मौजूद रहे।