– गरम चाय गिरने से तीन यात्री झुलसे, अवैध वेंडर दबोचा गया
झांसी/ बीना। ट्रेनों में खाने-पीने का सामान बेचने वाले अवैध वेंडरों के कारण गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस में अनहोनी हो गई। ट्रेन के जरनल कोच में गर्म चाय छलकने की वजह से ऐसी भगदड़ मची कि तीन यात्री घायल हो गए और बोगी के अंदर मची अफरा-तफरी के कारण ऐसे हालात बने कि दो यात्रियों ने जान बचाने के लिए चलती ट्रेन से छलांग लगाई, किंतु उनकी मौत हो गई।
दरअसल, गोरखपुर से पुणे जा रही ट्रेन नंबर 15029 गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस शुक्रवार सुबह लगभग 4.30 बजे वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर आई और निर्धारित अवधि के बाद अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक गोरखपुर-पुणे वीकली एक्सप्रेस ट्रेन जब 6.30 बजे सागर जिले के करौंदा स्टेशन के पास से गुजर रही थी इसी दौरान एक वेंडर चाय लेकर बोगी के अंदर आया था। जब वह किसी यात्री को चाय देने के लिए अपने पास रखे थर्मस का ढक्कन खोलने लगा, तो अचानक उसमें से गर्म चाय छलक कर कोच में नीचे सो रहे विश्वनाथ (27) निवासी गोंडा, मनीष (25) निवासी महाराजगंज पुणे, दीपक (32) निवासी गोरखपुर के ऊपर चाय गिर गई। तीनों बुरी तरह झुलस गए। अचानक गर्म चाय गिरते ही यात्री छटपटा उठे और बोगी में अफरा-तफरी मच गई। यात्री इधर से उधर होने लगे और जिन पैसेंजरों के ऊपर चाय गिरी थी, वह चिल्ला रहे थे। कुछ लोग समझ ही नहीं पाए कि आखिर क्या हुआ है, किस वजह से हंगामा हो रहा है. इस दौरान ट्रेन की बोगी के अंदर भगदड़ जैसी स्थिति हो गई।
इसी अफरा-तफरी के बीच ट्रेन में बैठे दो यात्री अपनी जान बचाने के लिए बोगी से कूद गए जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। यात्रियों ने कोच में अवैध वेंडर को पकड़ लिया और भानगढ़ पुलिस को सौंप दिया। वेंडर से पूछताछ की जा रही है। यह घटनाक्रम शुक्रवार की सुबह करीब 6.30 बजे के आसपास करौंदा रेलवे स्टेशन के पास हुआ। यात्रियों के चलती ट्रेन से कूदने की जानकारी करौंदा स्टेशन के कर्मियों ने भानगढ़ पुलिस स्टेशन को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए बीना सिविल अस्पताल भिजवाया। मृतकों के नाम गोरखपुर के बढहल गंज जसवंत व ज्ञान सिंह बताया गया है। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है।
आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज
बीना जीआरपी थाना प्रभारी बबीता कठेरिया ने मीडिया को बताया- घटना के बाद घायल मनीष पिता भोलाराम राजधर महाराजगंज उत्तर प्रदेश की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ धारा 2023 125, 125 (ए) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है।