झांसी। 16 सितंबर को गाड़ी नंबर 20 171 बंदे भारत एक्सप्रेस में वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी से निजामुद्दीन तक कांस्टेबल कालीचरण व मोहिनी द्विवेदी स्कॉट ड्यूटी में तैनात थे तभी चेकिंग के दौरान एक यात्री नाम संजय शर्मा मोबाइल नंबर 9893459201 द्वारा सूचित किया गया कि वह उक्त गाड़ी में पीएनआर 813813677 से ग्वालियर से निजामुद्दीन के लिए कोच C7 की बर्थ नंबर 7 पर यात्रा कर रहे हैं। उनकी पीली धातु की अंगूठी कहीं खो गई है जो मिल नहीं रही है।
उक्त सूचना पर एस्कॉर्टिंग स्टाफ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गाड़ी में बैठे सभी यात्रियों से पूछताछ की गई। गाड़ी को सर्च किया गया तो उक्त यात्री की पीली धातु की अंगूठी उनके बैग के नीचे मिली जिसे यात्री संजय वर्मा को चेक कराया। यात्री द्वारा संतुष्ट होने के बाद उक्त की कीमत उनके ₹200000 बताई गई जिसे कांस्टेबल कालीचरण द्वारा समक्ष महिला आरक्षी मोहिनी द्विवेदी के यात्री को सुपुर्दगीनामा के तहत सही सलामत 13:15 बजे सुपुर्द किया गया।