रिटायरमेंट समारोह- अक्टूबर 2025
झांसी। मण्डल रेल प्रबंधक अनिरुद्ध कुमार द्वारा झाँसी मंडल से सेवानिवृत्त हुए 27 रेल कर्मचारियों को रु. 7.81 करोड़ का समापन भुगतान, भुगतान प्रपत्र, सेवा प्रमाण पत्र तथा स्मृति चिन्ह स्वरुप स्वर्ण जडित मेडल प्रदान किया गया I
सेवानिवृत समारोह का आयोजन मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में किया गया। इस दौरान मण्डल से सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को NEFT के माध्यम से समापन भुगतान किया गया एवं सभी सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों को पेंशन पेमेंट आर्डर भी जारी किये गये। इस अवसर पर मंडल कार्मिक अधिकारी श्री अरुण सिंह तोमर तथा सहायक मंडल वित्त प्रबंधक श्री रवि सविता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे I
समारोह के अंत में मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध ने सभी सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को भारतीय रेल में उनकी लम्बी अवधि की सफलतम सेवा के लिये बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा उत्तम स्वस्थ्य और सुखद व मंगलमय भविष्य की कामना की । सेवानिवृत होने वाले कर्मचारियों को विदाई देते हुए यह भी आश्वासन दिया गया कि उनकी सेवानिवृत्ति के उपरान्त भी वे रेल परिवार का हिस्सा रहेंगे।
 
		













