आर्थिक तंगी के चलते फसल नुकसान से आत्महत्या की राह चुनी
झांसी। जनपद के समथर थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लावन में शुक्रवार की सुबह करीब 26 वर्षीय राजकुमार पुत्र कालीचरण ने अपने ही घर के भूसे वाले कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
ग्राम लावन निवासी राजकुमार सुबह अपने खेत पर गया था और वहां कुछ देर रुकने के बाद घर लौटा। घर आकर वह सीधे भूसे वाले कमरे में चला गया, किंतु काफी समय तक जब वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो परिजनों को चिंता हुई। इस पर बड़े भाई निर्मल ने जब कमरे का दरवाजा खोला तो राजकुमार रस्सी के सहारे फंदे पर झूलता दिखाई दिया। इस पर उसने शोर मचा दिया तो परिजनों में कोहराम मच गया। चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए। राजकुमार को फंदे से उतार कर सीएचसी मोंठ ले जाया गया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
राजकुमार के पिता कालीचरण मोंठ में मजदूरी करते हैं, जबकि बड़ा भाई निर्मल घर पर ही रहकर खेती-बाड़ी संभालता है। मृतक तीन भाइयों में मंझला था, सबसे छोटा भाई जितेंद्र है। परिवार के लोगों ने बताया कि राजकुमार की मां पुष्पा देवी की करीब 22 वर्ष पूर्व प्रसव के दौरान मृत्यु हो गई थी। मां के निधन के बाद पिता ने ही तीनों भाइयों की परवरिश की।
परिवार के अनुसार, राजकुमार के पिता के पास लगभग 6 बीघा जमीन है, जिसमें इस बार धान की फसल बोई गई थी। लेकिन बीते दिनों हुई अत्यधिक बारिश और तेज हवाओं के कारण पूरी फसल बर्बाद हो गई। फसल नष्ट हो जाने से परिवार आर्थिक संकट में आ गया था।
राजकुमार की शादी 18 नवंबर को दतिया (मध्यप्रदेश) के बड़ौनी में तय थी। बताया गया कि शादी की तैयारियों और आर्थिक स्थिति को लेकर वह पिछले कुछ दिनों से बहुत परेशान था। परिवार की आर्थिक तंगी और फसल के नुकसान ने उसकी चिंता और बढ़ा दी थी।
बड़े भाई निर्मल ने बताया, “राजकुमार अक्सर कहता था कि अब क्या करेंगे, शादी कैसे होगी। खेत की फसल तो पहले ही खत्म हो गई। पिता मजदूरी करके मुश्किल से घर चला रहे हैं।” पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 
		













