झांसी। समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में इलाहाबाद बैंक चौराहे पर सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर माल्यार्पण कर जयंती मनाई गई । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविन्द वशिष्ठ एवं मुख्य वक्ता के रूप में स्वदेश पटेल प्रदेश सचिव समाजवादी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी व्यापार महासभा के जिलाध्यक्ष सतेंद्र पुरी ने की ।

समारोह को सम्बोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता अरविंद वशिष्ठ ने कहा कि आज हम भारत के लौह पुरुष और पहले गृहमंत्री व उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल को उनकी जयंती के अवसर पर नमन कर रहे हैं। देश की आजादी के बाद सबसे बड़ी चुनौती थी अलग अलग 560 से ज्यादा छोटी बड़ी रियासतों का भारतीय राष्ट्र में विलय करना लेकिन उस वक्त देश के पास इस चुनौती से भी बड़ा व्यक्तित्व मौजूद था जिसका नाम था सरदार वल्लभ भाई पटेल। सरदार पटेल ने अपनी शानदार नेतृत्व क्षमता व कूटनीति से इन रियासतों को भारतीय संघ में मिलवाया और अखंड भारत का निर्माण किया ऐसे महापुरुष को हम सब नमन करते हैं।

मुख्य वक्ता स्वदेश पटेल ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने अपने दृढ़ संकल्प, अडिग इच्छाशक्ति और नेतृत्व के प्रति सैद्धांतिक दृष्टिकोण के कारण ‘भारत के लौह पुरुष’ की उपाधि अर्जित की। अपने पूरे राजनीतिक जीवन में, पटेल ने स्वतंत्रता संग्राम और स्वतंत्रता के बाद के शासन दोनों की चुनौतीपूर्ण मांगों को पूरा करने के लिए आवश्यक शक्ति और लचीलापन का उदाहरण दिया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए सत्येन्द्र पुरी ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल सच्चे देश भक्त, निडर नेता और महान संगठनकर्ता थे उन्होंने हमेशा देश की एकता, अखंडता और स्वाभिमान को सर्वोपरि माना।स्वतंत्रता संग्राम के समय उन्होंने खेड़ा सत्याग्रह और बारडोली सत्याग्रह का नेतृत्व किया। उनकी जयंती पर हम उन्हें सत नमन करते हैं।

कार्यक्रम का संचालन विकास चौरसिया ने किया।आभार राजेश सोनी लाला ने व्यक्त किया। उक्त अवसर पर राजेश सोनी लाला, मनीष रायकवार, हैदर अली , आशिष बाजपेयी, विशाल। सिंह विष्णु यादव मानसिंह विवेक पाण्डे अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।