Oplus_16908288

झांसी। विधानसभा क्षेत्र बबीना में हुई अतिवृष्टि से किसानों की धान की फसलें पूरी तरह चौपट हो गई हैं। किसानों की इस गंभीर समस्या को लेकर विधायक राजीव सिंह ‘पारीछा’ ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र लिखकर प्रभावित किसानों को तत्काल राहत दिलाने की माँग की है।

विधायक पारीछा ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि 26, 27 व 30 अक्टूबर को झाँसी और आसपास के क्षेत्रों में हुई लगातार बारिश से किसानों की मेहनत पूरी तरह मिट्टी में मिल गई। क्षेत्र के अधिकांश किसान खेती पर ही निर्भर हैं, ऐसे में फसल नष्ट होने से उनके समक्ष गंभीर आर्थिक संकट खड़ा हो गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री से अनुरोध किया है कि तहसील स्तर पर सर्वेक्षण समिति गठित कर क्षति का आंकलन कराया जाए और प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा स्वीकृत किया जाए, जिससे उन्हें राहत मिल सके।

विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों के हित में लगातार कार्य कर रही है, और इस विपदा की घड़ी में भी किसान सरकार से बड़ी उम्मीद लगाए बैठे हैं। उन्होंने जिला प्रशासन से भी अपील की है कि प्रभावित किसानों की समस्याओं के निराकरण में त्वरित कार्रवाई की जाए।