oplus_0

साहू समाज एकजुटता के साथ राजनैतिक ताकत बढ़ाए :  जितेन्द्र साहू अध्यक्ष तेलघानी बोर्ड छत्तीसगढ़

झांसी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर साहू समाज सशक्तिकरण मिशन मऊरानीपुर व सहयोगी स्नेही इम्प्लाइज असोसिएशन के तत्वावधान में लक्ष्मी गार्डन में 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ, सामाजिक चिंतन व साहू समाज के समाजसेवियों का सम्मान किया गया।

प्रारंभ में कार्यक्रम स्थल से धूमधाम से शोभा यात्रा निकाली गई जो स्टेशन रोड पर कर्मा चौक से वापस उद्गम स्थल पर विसर्जित हुई। इसके पश्चात महामंडलेश्वर भगवताचार्य डॉ भारती यामिनी साहू के मार्ग दर्शन में 51 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ में श्रद्धालुओं ने भाग लेकर आहुतियां देकर मंगल कामना की। यज्ञ के मुख्य यजमान मीरा कमलेश साहू रहे‌।

इस अवसर पर चिंतन शिविर को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि जितेन्द्र साहू अध्यक्ष छत्तीसगढ़ तेलघानी बोर्ड ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दीर्घायु होने की कामना की व मिशन द्वारा दिल्ली में प्रतियोगी परीक्षाओं के परीक्षार्थियों के लिए छात्रावास खोले जाने के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने साहू समाज में एकजुटता के साथ राजनैतिक ताकत बढ़ाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि युवा व महिलाएं समाज में आगे बढ़ें और बुजुर्ग उनका मार्गदर्शन करें। उन्होंने छात्रावास के निर्माण में छत्तीसगढ़ से भी सहयोग दिए जाने का वायदा किया।

अध्यक्षता करते हुए उप सभापति झांसी नगर निगम प्रियंका साहू ने बुंदेलखंड में साहू समाज की ताकत को रेखांकित किया और समाज की एकता व सामाजिक कार्यक्रमों में भागीदारी पर जोर दिया। प्रारंभ में मां कर्मा व नरेन्द्र मोदी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मंच पर उपस्थित मुख्य अतिथि के अलावा डा भारती यामिनी साहू, प्रियंका साहू, कमलेश साहू इमलिया वाले, सुरेन्द्र साहू धमेले, रामपाल मोदी, सृष्टि मोदी, इं संतोष साहू सहित छात्रावास हेतु दान देने वाले समाज सेवियों, संगठनों के पदाधिकारियों आदि को सम्मानित किया गया। इसमें रज्जू साहू, जगदीश शिक्षक, डॉ आरसी विलगैंयां, इं रघुवीर साहू, मुन्नालाल बिजली वाले, मुन्ना लाल कमिश्नरी, जीतू माते, जय प्रकाश आढ़ती, अनिल श्रीबालाजी मार्बल, धनीराम साहू, लक्ष्मन साहू RPF, संतोष साहू डायरेक्टर गाँधी डिग्री कालेज, संतोष साहू कुम्हरिया वाले, आत्मा राम साहू सरपंच / अध्यक्ष मऊरानीपुर, रामदास साहू, राकेश इण्डियन,  दीपक साहू, रंजीत साहू, नीरज साहू लोको पायलट, डॉ आदित्य साहू, सूबे दिनेश साहू, विनोद साहू GST, रजनी साहू, चन्द्र प्रकाश साहू आदि को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने मिशन की दिल्ली में छात्रावास की योजना पर विस्तार से प्रकाश डाला और सभी से इस पुनीत कार्य में सहयोग की अपेक्षा की। उन्होंने अब तक इस मद में मिली दानराशि का विवरण प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में दतिया साहू समाज के पदाधिकारियों को भी सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन उप प्रबंधक इं वीरन साहू व गुरु प्रसाद साहू ने किया। अंत में प्रबंधक जयप्रकाश साहू ने आभार व्यक्त किया।