Jhansi सागर मध्य प्रदेश के पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी टेक चंद यादव की दयनीय हालत की सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर को लेकर उनके सहयोग के लिए के श्री लक्ष्मी व्यायाम मंदिर स्थित बुंदेलखंड सेवा मंडल कार्यालय में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी सुबोध खंडकर की पहल पर झांसी के हॉकी क्रिकेट व अन्य खेलों के खिलाड़ियों की एक बैठक हुई ।

इस दौरान बॉक्सिंग संघ के रोहित पांडे ने सागर निवासी पूर्व अंतरराष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी और मेजर ध्यानचंद के शिष्य रहे टेकचंद यादव की बदहाली में जीवन यापन करने पर खेद व्यक्त किया और सभी ने यह तय किया की झांसी मेजर ध्यानचंद की नगरी व हॉकी का घर रहा है ।इस लिहाज से हम सभी का कर्तव्य बनता है कि ऐसे खिलाड़ी का सहयोग किया जाए। बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि झांसी से एक प्रतिनिधि मंडल सागर भेज कर टेक चंद यादव जी की हर संभव मदद करेगा। बैठक में बृजेंद्र यादव ,सुनील शर्मा, चंद्रमोहन राय, सलीमुद्दीन, मुन्ना लाल कुशवाहा, सुरेश भगोरिया ,अरविंद ओझा पीके श्रीवास्तव, राजेश राय आदि मौजूद रहे। बुंदेलखंड सेवा मंडल के महामंत्री प्रभात सकसेना ने बैठक का संचालन एवं आभार व्यक्त किया।