झांसी। जिले के मऊरानीपुर थाना क्षेत्र में नवीन मेला ग्राउंड के पास चलती कार अचानक आग के गोले में बदल गई। गनीमत रही कि कार सवार दम्पति समय रहते कार से निकल कर सुरक्षित हो गई। फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया, नहीं तो एक बड़ी दुर्घटना हो सकती थी।
मऊरानीपुर के परवारीपुरा निवासी कैलाश प्रजापति अपनी पत्नी के साथ कार से डॉक्टर को दिखाने आए थे। वापस लौटते समय जैसे ही मेला ग्राउंड के पास पहुंचे, तभी कार में से धुआं व लपटें निकलने लगीं। यह देख कर दम्पति तुरंत कार से उतर कर भागे। देखते-देखते कार में आग भड़क गई।
सूचना मिलने पर मेले में खड़ी फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।