झांसी। जिले के पूंछ थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अमरौख में झांसी -कानपुर रेलवे ट्रेक पर शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव मिला। शव की शिनाख्त मनमोहन गोस्वामी पुत्र हरिशंकर निवासी ग्राम अमरौख थाना पूँछ जिला झाँसी के रूप में हुई।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मनमोहन के भाई की तबीयत ठीक नही थी। इसके चलते शुक्रवार को मनमोहन जानवरों के लिये चारा लाने के लिए करीब 7:30 बजे घर से निकला था। मनमोहन को थोड़ा कम सुनाई देता था। जो गांव के नजदीक से निकली रेलवे ट्रैक पोल 153 पर जा रही किसी रेलगाड़ी की चपेट में आ गया और उसकी दर्दनाक मौत हो गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए झांसी भेज दिया।











