झांसी । अनिल कुमार श्रीवास्तव ने झाँसी मंडल में सहायक मंडल प्रबंधक का पदभार ग्रहण लिया है | झांसी मंडल आने से पूर्व वह आगरा मंडल में सहायक वाणिज्य प्रबंधक के पद पर पदस्थ रहे, इससे पूर्व उन्होंने मंडल वाणिज्य निरीक्षक के पद पर कार्य किया है ।

आगरा मंडल में अपने कार्यकाल में इनके द्वारा 02 नए माल गोदाम खुलवाने तथा नए व्यापार सृजन के चलते मंडल को अतिरिक्त 7.5 करोड़ का राजस्व दिलाने में अहम् भूमिका निभायी गयी, इसके अलावा पार्सल बुकिंग के माध्यम से पहली बार लाइव स्टॉक बुकिंग की शुरुआत तथा आगरा, आगरा फोर्ट तथा मथुरा स्टेशनों पर पहले वाइट लाइन ATMs संस्थापित कराने हेतु अहम् योगदान दिया |