झांसी। प्रदेश सरकार द्वारा अपराध से अर्जित की गई संपत्ति और गैंगस्टर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे संपत्ति जब्ती करण की कार्यवाही में झांसी पुलिस ने  प्रमुख सर्राफ अपहरण कांड के आरोपियों को संरक्षण देने तथा जुआ माफिया गैंगस्टर के आरोपी की 44 लाख कीमत की संपत्ति जब्त कर ली है।

मंगलवार को जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, एसएसपी राजेश एस के निर्देशन पर प्रेमनगर थाना प्रभारी निरीक्षक संजय शुक्ला, पुलिया नंबर नौ चौकी प्रभारी देव राज मोरया और राजस्व विभाग की टीम ने गैंगस्टर के आरोपी जुआ माफिया कमलेश यादव की अपराध से अर्जित की गई 44 लाख कीमत की संपत्ति को जब्त कर ली है। गौरतलब है की कमलेश यादव ने 2017 में हुए सर्राफा कारोबारी राजू कमरिया अपहरण कांड के आरोपियों को अपने फार्म हाउस में पनाह दी थी, साथ ही उस पर पूर्व में दर्जनों अपराधिक मामले दर्ज है, इसके अलावा कमलेश यादव का जुआ खिलाने का कारोबार चलता था। पुलिस द्वारा कमलेश की सम्पत्ति जब्तीकरण की कार्रवाई से अपराधियों के हौंसले पस्त हैं।