झांसी । मण्डल रेल प्रबंधक, झांसी मंडल दीपक कुमार सिन्हा द्वारा डीजल लोको शेड झांसी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा डीजल ट्रेनिंग सेन्टर (डीटीसी) के सभागार में दीप प्रज्ज्वलित कर सेफ्टी सेमिनार का शुभारंभ किया और सभी रेलकर्मियों को कार्य के दौरान अपनाई जाने वाले सुरक्षा उपायों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।

तत्पश्चात् श्री सिन्हा द्वारा डीजल लोको शेड का निरीक्षण किया गया, निरीक्षण के दौरान ब्लॉक सैक्शन, बोगी सैक्शन एवं लाईट रिपेयर सैक्शन का निरीक्षण किया । उन्होंने शेड में मौजूद ओ.एच. ई लाईन के चार्ज एवं डिस्चार्ज करने की प्रक्रिया का भी गहनता से अवलोकन किया एवं सभी सरक्षा प्रक्रियाओं के शत-प्रतिशत पालन करने हेतु निर्देश दिया।

इसके उपरांत शेड प्रागण के मीटिंग हॉल में वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता (डी) द्वारा एक पीपीटी की प्रस्तुति दी गई जिसमें शेड से संबंधित विस्तृत जानकारी, क्रिया कलापों एवं अन्य आवश्यक बिंदुओं को प्रदर्शित किया गया। निरीक्षण के अंतिम क्रम में एनसीआरएमयू के पदाधिकारियों ने शेड कर्मियों की समस्याओं से संबंधित एक ज्ञापन मण्डल रेल प्रबंधक महोदय को सौंपा। मण्डल रेल प्रबंधक द्वारा सभी समस्याओं का उचित एवं नियमत निराकरण करने का आश्वासन दिया।

इस अवसर पर मयंक शाण्डिल्य, वरिष्ठ मण्डल विद्युत अभियंता/ टीआरडी, सतीश चन्द्र निरंजन/ वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक अभियंता (डीजल), निर्दोष कुमार मिश्रा/वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (टीआरएस), शिवम श्रीवास्तव/वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (परिचालन), ऋतुराज सिंह/सहायक मण्डल यांत्रिक इंजीनियर(डीजल), अभिषेक श्रीवास्तव/सहायक सामग्री प्रबंधक / डीजल, भण्डार विभाग एवं शेड के कर्मचारीगण उपस्थित रहे।