झांसी। 15 मार्च को केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार श्री भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गाडी संख्या 12593 / 12594 लखनऊ-भोपाल गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा गाडी स. 22467/ 22468 वाराणसी-गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में दो अतिरिक्त एक्सप्रेस रेल सेवा को उरई रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया गया l

आज से पुखरायां स्टेशन को गाडी सं 12593 / 12594 लखनऊ–भोपाल गरीबरथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस तथा गाडी सं 22467 / 22468 वाराणसी–गांधीनगर कैपिटल सुपरफास्ट एक्सप्रेस के रूप में दो अतिरिक्त एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त हो रही है, इन ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता लखनऊ, भोपाल, बनारस तथा गुजरात से जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास तथा शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |

इसी क्रम में उरई रेलवे स्टेशन पर भी केंद्रीय राज्य मंत्री, भारत सरकार भानु प्रताप सिंह वर्मा द्वारा गाडी सं 15067 / 15068 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस तथा गाडी सं 11079 / 11080 गोरखपुर –लोकमान्य तिलक टर्मिनस एक्सप्रेस के रूप में दो अतिरिक्त एक्सप्रेस रेल सेवा प्राप्त के रूप में दो अतिरिक्त एक्सप्रेस रेल सेवा को उरई रेलवे स्टेशन पर हरी झंडी दिखाकर ठहराव का शुभारंभ किया गया l

इन ठहराव से न सिर्फ इस क्षेत्र की जनता गोरखपुर तथा मुंबई से सीधे जुड़ सकेगी बल्कि इस क्षेत्र के औद्योगिक विकास तथा शिक्षा स्तर में बढ़ोतरी में भी यह ठहराव निश्चित रूप से अहम् भूमिका निभाएगा |

उपरोक्त शुभारम्भ कार्यक्रम के दौरान अपर मंडल रेल प्रबंधक आर डी मौर्या तथा वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) अमित आनंद  उपस्थित रहे | दोनों कार्यक्रमों में मंच का संचालन वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक (फ्रेट) श्री अमित आनंद  द्वारा किया गया |