झांसी। आर्मी पब्लिक स्कूल झाँसी द्वारा दो दिवसीय प्रेरणादायक करियर गाइडेंस काउंसलिंग सत्र का आयोजन WTSI में किया गया l इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या मीनाक्षी पंजवानी ने मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर आर सत्यनारायण कमांडर 614 (l) मैकेनाइज्ड ए डी ब्रिगेड विद्यालय अध्यक्ष आर्मी पब्लिक स्कूल झाँसी की अगवानी की l कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन ब्रिगेडियर सत्यनारायण द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया l छात्राओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की l

सत्र का संचालन और मुख्य व्याख्यान कर्नल साजन मोइदीन प्रिंसिपल कंसलटेंट Renergetic Consulting द्वारा दिया गया l इस सत्र का उद्देश्य विद्यार्थियों को उनके भविष्य के करियर विकल्पों के प्रति जागरूक करना तथा उन्हें सही दिशा में मार्गदर्शन देना था। साथ ही अभिभावकों के लिए एक विशेष सत्र आयोजित कर बच्चों के करियर निर्णय में सहयोगात्मक भूमिका पर चर्चा की गई ।

इसमें करियर विकल्पों की रूपरेखा, विश्वविद्यालय और कोर्स चयन, आत्म आकलन, लक्ष्य निर्धारण, कम्युनिकेशन स्किल्स, समय प्रबंधन , तनाव प्रबंधन के व्यावहारिक अभ्यास, स्टडी हैबिट्स आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा हुई l

सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने भिन्न-भिन्न गतिविधियों में उत्साह के साथ भाग लिया तथा संचालक साजन मोइनुद्दीन ने केस स्टडी के माध्यम से अपने विचारों को प्रभावशाली एवं सुव्यवस्थित ढंग से प्रस्तुत किया। उन्होंने विद्यार्थियों को अपने रुचि क्षेत्र की खोज और अनुशासित योजना बनाने के महत्व पर बल दिया। उन्होंने कहा छोटे-छोटे प्रयास ही एक दिन बड़ी-बड़ी उपलब्धि दिलाते हैं।
विद्यालय की प्रधानाचार्या ने आयोजन की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस प्रकार के सत्र विद्यार्थियों को आत्मविश्वास और स्पष्ट करियर रूपरेखा देते हैं।
विद्यार्थियों और उपस्थित अभिभावकों ने कार्यक्रम को बहुमूल्य और प्रेरणादायक बताया l