झांसी। माता-पिता का साया उठने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। कड़ी मेहनत एवं लगन से एक के बाद एक सफलता हासिल कर माता-पिता, भाईयों का सपना पूरा करने वाले होनहार निशांत तिवारी का चयन अब डिप्टी कलेक्टर के पद पर होने से ‌परिजनों, मित्रों व उनके शुभचिंतकों में जश्न का माहौल है।
झांसी महानगर के सागर गेट निवासी मेधावी निशांत तिवारी ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग-2019 की परीक्षा में भी शानदार सफलता हासिल की थी। तब उनका चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था। कृष्णा कोचिंग संचालक अखिलेश सक्सेना ने बताया कि स्व० कैलाश तिवारी व स्व० श्रीमती शारदा तिवारी के पुत्र सिद्धार्थ ने माता-पिता का साया सिर से उठने के बाद भी हार नहीं मानी और कुछ कर गुजरने के जज्बे के साथ पढ़ाई में मन लगाकर जुटे रहे, जिसमें दोनों बड़े भाईयों गौरव तिवारी व अंकित तिवारी ने भी हर सम्भव सहयोग व मार्ग दर्शन किया। जिसके चलते निशांत तिवारी जिन्हें प्यार से परिजन सिद्धार्थ कहकर पुकारते हैं ने सपना साकार कर परिवार ही नहीं महानगर का भी नाम रोशन किया है। विगत वर्ष 2018 उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल कर जिला लेखा परीक्षा अधिकारी/सहायक निदेशक वित्त के पद पर ‌ तैनाती के बाद निशांत द्वारा वर्ष 2019 की उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में सफलता हासिल किए जाने पर उनका चयन नायब तहसीलदार के पद पर हुआ था। उन्होंने एक बार फिर सफलता हासिल करते हुए वर्ष २०२० की परीक्षा में ४४ वीं रैंक हासिल किया और अब  उनका चयन डिप्टी कलेक्टर के पद पर होने से ‌परिजनों, मित्रों, शुभचिंतकों सहित कृष्णा कोचिंग परिवार में भी खुशी की लहर है। सभी ने हर्ष व्यक्त कऱ उन्हें एक बार फिर सफलता पर बधाई दी है।