कई चोरियों के आभूषण व 171960 रुपए बरामद

झांसी। जनपद में थाना कोतवाली पुलिस ने भीड़ में महिलाओं का माल सफाई से उड़ाने में माहिर शातिर महिला चोरी को आमजन के सहयोग से गिरफ्तार कर विविध चोरियों का माल व 171960 रुपए बरामद कर लिए।

पुलिस के अनुसार खंडेराव गेट बाहर निवासी रामा साहू पत्नी प्रकाश साहू के विरूद्ध थाना कोतवाली में चोरी से संबंधित मुकदमे दर्ज हैं। उक्त महिला लगातार बाजारों सहित भीड़भाड़ वाली जगहों पर दिनदहाड़े सफाई से चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रही थी। सोमवार को कोतवाली थाना पुलिस ने आमजन के सहयोग से मानिक चौक बाजार से उक्त शातिर रामा साहू को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी से चोरी के कई मामले व सबूत हाथ लगे। पुलिस ने उक्त महिला की निशानदेही पर उसके घर छापा मारकर चोरी के सोने के 5 हार, तीन मंगलसूत्र, एक माला, एक मटर माला, 11 अंगूठी, 17 टॉप्स, 4 जोड़ी नाक की बाली, एक कान की बाली, एक पेंडल सहित सोने चांदी के विभिन्न आभूषण तथा 171960 रू0 के साथ ही सर्राफा की दुकानों के बिल व रसीदें भी बरामद कर लिए। उक्त महिला के विरुद्ध थाना कोतवाली पुलिस द्वारा संबंधित धाराओं में विधिक कार्यवाही की गई है। महिला को गिरफ्तार करने वाली टीम में कोतवाली थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश शुक्ला, ओरछा गेट चौकी प्रभारी जयगोविंद यादव, खंडेराव गेट चौकी प्रभारी बृजेश कुमार साहू, बड़ागांव गेट चौकी प्रभारी धर्मेंद्र सिंह, मिनर्वा चौकी प्रभारी पंकज मिश्रा,  उप निरीक्षक प्रियंका यादव, कांस्टेबल कुमकुम यादव आदि शामिल रहे।