झांसी। रे0सु0ब0 सीआईबी झांसी व जीआरपी झांसी द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान यात्री सामान की चोरी करने वाले 1 शातिर अपराधी को कई ट्रेनों से चोरी किये 7 महंगे मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार कर लिया।

निरीक्षक डिटेक्टिव विंग आरपीएफ झांसी एसएन पाटीदार एवं जीआरपी झांसी प्रभारी सुनील कुमार सिंह के नेतृत्व में डिटेक्टिव विंग झांसी सउनि वीएस राजपूत, आ अरुण सिंह राठौर, दीपक कुमार, जीआरपी झांसी निरीक्षक चन्द्रभूषण यादव, उनि अशोक कुमार, संदीप कुमार, प्रेमचन्द गौतम हमराह स्टाफ द्वारा सर्विलांस सेल एवं डिटेक्टिव विंग के इंटेलिजेंस की मदद से (बीना-झांसी व झांसी-उरई सैक्शन के मध्य) ट्रेनों में यात्री सामान की चोरी करने वाले शातिर अपराधी को मंगलवार को झांसी स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया से गिरफ्तार किया गया। तलाशी लेने पर उसके पास से 1 आईफोन व 6 स्मार्ट मोबाइल फोन बरामद हुए जिनकी कीमत लगभग 1,05,000 रुपए है।पकड़े गए आरोपी का नाम दीपचन्द्र लोधी पुत्र चतुर सिंह लोधी निवासीः- ग्राम मानिकपुर, थाना बसई, जिला दतिया म0प्र0 है। जांच पड़ताल में पता चला कि बरामद मोबाइल फोन चोरी से संबंधित प्रकरण झांसी जीआरपी थाने में दर्ज हैं। आरोपी एक शातिर किस्म का चोर है जो अच्छे पहनावे के साथ यात्री बनकर ट्रेन में चलता है और मौका पाकर घटना को अंजाम देता है। आरोपी 2017 में बबीना में अवैध वेण्डिंग के जुर्म में बन्द हो चुका है। चलती ट्रेन में चढने व उतरकर भागने का व अधिक स्पीड होने पर चैन पुलिंग करके भागने में माहिर।