Oplus_131072

झांसी। वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन पर रविवार को उत्कल एक्सप्रेस में सवार होते समय गिर कर एक बुजुर्ग यात्री के ट्रेन के नीचे आने से उसका पैर कट गया। यह देख यात्रियों ने चेन पुलिंग की लेकिन, तब तक बुजुर्ग यात्री का पैर कटकर अलग हो चुका था। मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों और चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है।

ओडीशा के झारसुगुड़ा जिले के निवासी 60 वर्षीय गनेश्वर सतपथी अपनी 65 वर्षीय बड़ी बहन निमिती मिश्रा के साथ उत्कल एक्सप्रेस के स्लीपर कोच एस-6 की सीट नंबर 41 और 44 पर हरिद्वार के लिए यात्रा कर रहे थे। रविवार को सुबह 10.18 बजे ट्रेन वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी स्टेशन के प्लेटफाॅर्म नंबर पांच पर पहुंची तो गनेश्वर पानी लेने के लिए उतरे। बहन निमिती मिश्रा ने बताया कि उनके भाई स्टाॅल पर भीड़ होने के चलते अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे कि इसी बीच ट्रेन चल पड़ी। उन्होंने भाई को आवाज लगाकर वापस आने को कहा। इसी बीच ट्रेन की रफ्तार बढ़ गई। गनेश्वर ने जैसे ही ट्रेन में चढ़ने का प्रयास किया तो उनका पैर फिसला और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच जा फंसे । बहन के शोर मचाने पर सहयात्रियों ने चेन पुलिंग कर ट्रेन रोकी, लेकिन तब तक गनेश्वर का बायां पैर घुटने के नीचे से कटकर अलग हो गया।

सूचना पर चिकित्सक और डिप्टी एसएस मौके पर जा पहुंचे। यात्री को प्लेटफॉर्म से खींच कर निकाला गया और प्राथमिक उपचार के बाद लहूलुहान हालत में उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।