प्रयागराज/झांसी। महाप्रबन्धक, उत्तर मध्य रेलवे प्रमोद कुमार द्वारा संरक्षा के प्रति किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए झांसी, आगरा एवं प्रयागराज मण्डलों से चयनित 5 रेल कर्मचारियों को संरक्षा पुरस्कार प्रदान किए गए। पुरस्कृत कर्मचारियों  में मनोज शर्मा कांटेवाला/बबीना/झांसी मण्डल से संबंधित हैं।

  मनोज शर्मा कांटेवाला 19 मई को बबीना स्टेशन पर 08/16 पाली ड्यूटी पर कार्यरत थे तब गाड़ी संख्या STPB Spl ( इंजन नम्बर 23681+ 23473) मालगाड़ी जो डाउन तीसरी मुख्य लाइन से थ्रू जा रही थी गाड़ी के साथ ‘ऑफ’ साइड से सिगनलों का आदान-प्रदान करते समय इंजन से 23 वी वैगन (वैगन संख्या ER 10020261398) में तेज गंध महसूस की एवं तुरन्त लाल सिगनल दिखाते हुए चिल्लाकर प्लेटफार्म नम्बर-3 से सिगनलों का आदान-प्रदान कर रहे साथी कर्मचारी को बताया एवं गाड़ी निकलने के पश्चात तुरन्त कार्यरत उप स्टेशन प्रबन्धक को सूचित किया। तत्पश्चात उक्त वैगन की संरक्षापूर्वक शंटिंग करके तीसरी लूप लाइन के शंटिंग नेक में प्लेस किया गया। मनोज शर्मा कांटेवाला / बबीना की सतर्कतापूर्वक कार्यवाही से सम्भावित दुर्घटना को रोका जा सका। मनोज शर्मा कांटेवाला / बबीना को उत्कृष्ट सजग एवं संरक्षापूर्ण कार्य के लिए पुरस्कृत करके संरक्षापूर्ण एवं उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है।