झांसी। पुलिस अधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी मो0 इमरान के निर्देश पर ट्रेनों से मोबाइल आदि चोरी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे सघन अभियान के अन्तर्गत पुलिस उपाधीक्षक रेलवे अनुभाग झांसी मो0 नईम खान मंसूरी के निकट पर्यवेक्षण मे प्रभारी निरीक्षक पंकज कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में गठित जीआरपी की टीम द्वारा 1 फरवरी को वीरागंना लक्ष्मीबाई स्टेशन सर्कुलेटिंग एरिया में मंदिर के पास से शातिर लैपटाप चोर राहुल पुत्र कृष्णलाल जोशी निवासी ग्राम सहाव थाना जालौन जिला जालौन को गिरफ्तार कर लिया गया । जिसके कब्जे से एक बैग में लैपटाप H.P रंग काला, लैपटाप चार्जर मय लीड, एक कैमरा फुजी फिल्म रंग काला तथा एक लेडीज हैण्ड पर्स जिसमें वोटर आईडी कार्ड न0- ZUT4610234, यात्री कार्ड न0- 69566122-06/2015 तथा ATM ( VISA) कार्ड , AXIS BANK, PAN CARD न0- CQLPR7747E वादिनी का रखें थे। इस चोरी का मुकदमा जीआरपी झांसी थाने में दर्ज है।
अभियुक्त का कहना है कि वह अनपढ़ है तथा शौक की पूर्ति करने के लिये समय-समय पर यात्री ट्रेनों में यात्रा करते हुये सोये हुये यात्रियो के बैग व चार्जिंग मे लगे लैपटाप, मोबाइल को चोरी कर लेता हूँ । और सस्ते दामो मे चलते फिरते व्यक्तियो को बेच देता हूँ । जो थोङा बहुत पैसा बेचे हुये लैपटापों से प्राप्त होता है, उससे अपने परिवार का भरण पोषण में खर्च करता हूँ। गिरफ्तार करने वाली टीम में – उ0नि0 श्री संजीव कुमार दीक्षित, का0 माजिद खां, आशीष मिश्रा थाना जीआरपी झांसी शामिल रहे ।