झांसी। एनसीआरएमयू की ईएमएस 2 स्टोर ब्रांच झांसी में सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट के चुनाव में जीते हुए कॉमरेड साथियों का स्वागत सम्मान किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉ शशी कपूर ने की।
इस अवसर पर विजयी कॉमरेड मुकेश श्रीवास्तव, सतीश चन्द्र लाला, बृजेन्द्र सिंह यादव, नीरज त्रिपाठी, नंद किशोर, गौरव सेंगर, अनिरुद्ध सिंह यादव और स्टोर ब्रांच के दोनों जीते कॉमरेड हिम्मत सिंह यादव, जितेंद्र कुमार रायकवार सहित कई प्रत्याशी उपस्थित रहे। सभी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में हैड क्वार्टर मंडल अध्यक्ष कॉम राम सुमेर यादव, आर पी सिसौदिया, ई एम एस 1 के शाखा अध्यक्ष फरोख पेस्टन जी, सचिव मुरलीधर अय्यर, मनोज अग्रवाल, आर पी शर्मा, मो. हलीम हेमंत कुमार, संजय तिवारी, नाहर सिंह, आर एस चौहान, हरिश्चंद्र, भगवत नारायण, मो. याकूब, दिलीप राठौर, सुरेन्द्र, विजय, राम नरेश, दिनकर, हनीफ, अशोक कुमार, राम गोपाल, पी के गोस्वामी, जाहिद, अनुपम दुबे, अविनाश, संजय श्रीवास्तव, देवेन्द्र कुशवाहा सहित बड़ी संख्या में साथी उपस्थित रहे संचालन शाखा सचिव जगत पाल सिंह यादव ने किया।