झांसी। खाद्य विपणन विभाग के बंगरा खाद्यान्न गोदाम के प्रभारी की अशोभनीय हरकतों से परेशान महिला कोटेदार न्याय की गुहार लेकर अपने विकलांग पति के साथ मंगलवार को कमिश्नर की चौखट पर पहुंची।

मऊरानीपुर की पचवारा निवासी महिला कोटेदार सरस्वती ने कमिश्नर को दिए शिकायती पत्र में बताया की बंगरा गोदाम प्रभारी सभी कोटेदारों को समय पर कोटा खाद्य सामग्री देता है, लेकिन जब वह खाद्यान्न लेने जाती है तो गोदाम प्रभारी उसे खाद्यान्न नही देता। शासन के अनुसार दी गई तिथि पर उसे खाद्यान्न न देकर अगले दिन अकेले में सामग्री लेने के लिए बुलाता है। इस स्थिति से वह समय पर अपनी दुकान से कार्ड धारकों को खाद्यान्न नही दे पाती जिससे उस पर आरोप प्रत्यारोप लगते है। महिला ने कमिश्नर से मांग की है उसका पति विकलांग है वह अपने घर परिवार का भरण पोषण केवल कोटे की दुकान से चलाती है। लेकिन गोदाम प्रभारी की हरकतों के चलते वह काफी परेशान है। उसने इस मामले में जांच कर गोदाम प्रभारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।