झांसी। झांसी के शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओरछा गेट में लगभग 12 वर्षीय बालक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस घटनाक्रम से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। लोगों की समझ में नहीं आ रहा है कि बालक ने किन कारणों से मौत को गले लगा लिया।

शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ओरछा गेट निवासी दिनेश शाक्या का 12 वर्षीय बेटा युग शाक्या गुरुवार शाम खेल कर घर लौटा था। मां वर्षा उसे खाना खिला कर सो गई। पिता दिनेश काम से लौटे तो स्टोर रूम की कुंडी अंदर से बंद पाकर उन्होंने खिड़की से देखा और पाया कि कमरे में बेटा युग दुपट्टे के फंदे से लटका था। आनन फानन में पिता ने दरवाजा तोड़कर बेटे को नीचे उतारा और उसे अस्पताल ले गए, जहां पर युग को मृत घोषित कर दिया गया। युग चौथी कक्षा का छात्र था। युग ने किन परिस्थितियों में मौत को गले लगाया स्पष्ट नहीं हो सका है।