आभूषण, नगदी व बच्ची को साथ ले भागीं, चर्चा का बाजार गर्म
झांसी। देवयानी जेठानी थी गर्भवती, जांच के लिए अपनी दादी सास के साथ अस्पताल पहुंचीं, किंतु दोनों वहां से रफूचक्कर हो गईं। बेचारी दादी अपनी दोनों बहुओं को तलाशती रही, किंतु जब नहीं मिलीं घर जा कर परिवार को जानकारी दी तो पूरे परिवार आश्चर्यचकित रह गया दोनों अपने साथ घर का कीमती सामान, 20 हजार रुपये और यहां तक कि चार साल की बच्ची भी साथ ले गईं। गांव में चर्चा का बाजार गर्म हो गया।
यह मामला मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र का है। पीड़ित पति ने कोतवाली थाना में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उनकी पत्नी ऊषा कुमारी (22 वर्ष) और भाभी सरोज (26 वर्ष) टकटोली गांव की रहने वाली हैं। बुधवार को दोनों परीक्षण हेतु अपनी दादी सास के साथ मऊरानीपुर स्वास्थ्य केंद्र आई थीं।
अस्पताल में उन्होंने पहले तो अल्ट्रासाउंड कराया और फिर दवा लाने का बहाना बनाकर रहस्यमयी तरीके से लापता हो गईं। दादी ने कई घंटों तक दोनों बहुओं का इंतजार किया, लेकिन जब देर रात तक दोनों नहीं लौटीं तो दादी घबराकर घर लौट आईं फिर पूरी घटना परिजनों को बताई। घर वालों ने जब दोनों के कमरे और सामान की जांच की तो उनके होश उड़ गए। अलमारी से सोने-चांदी के गहने और 20 हजार रुपये भी गायब मिले। दोनों बहुएं एक मासूम बच्ची को भी अपने साथ ले गईं।
पीड़ित परिवार ने अपने रिश्तेदारी और आसपास हर जगह तलाश की, लेकिन दोनों बहुओं का कहीं कोई सुराग नहीं मिला. आखिरकार अब पीड़ित पति ने पुलिस से गुहार लगाई है कि उनकी पत्नी और भाभी को जल्द से जल्द खोजा जाए। पूरे गांव में अब यह मामला चर्चा का विषय बन गया है. गांव के लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि दोनों ने यह कदम पहले से सोची-समझी साजिश के तहत उठाया है और इसके पीछे प्रेम-प्रसंग की संभावना है।
फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। पुलिस दोनों महिलाओं के मोबाइल नंबर की कॉल डिटेल के अलावा सीसीटीवी को भी खंगाली जा रही है।