रेलवे टेक्नीशियन की लाश कमरे में मिली; पत्नी के मायके जाने से तनाव में था
झांसी। एक तो संतान नहीं होने का ग़म और फिर पत्नी के मायके से नहीं लौटने पर रेलवे टेक्नीशियन ने गम भुलाने को शराब और सिगरेट को हम सफ़र बना लिया, किंतु शराब और सिगरेट ने उनकी सांसों पर ही ग्रहण लगा दिया। उसका शव उसी के कमरे में मिला। कमरे में उसकी मौत का साजो-सामान शराब की बोतल, नमकीन के पैकेट और सिगरेट रखी हुई थी।
यह घटना झांसी के प्रेमनगर थाना क्षेत्र में प्रतापपुरा मोहल्ले की है। मृतक की पहचान रवि प्रकाश पटेल के रूप में हुई है। वह प्रतापपुरा मोहल्ले में रहने वाले ऋषि मिश्रा के मकान में परिवार के साथ किराए पर रहते था। रवि प्रकाश पटेल फतेहपुर का मूल निवासी था और झांसी में रेलवे टेक्नीशियन के पद पर तैनात था। रवि प्रकाश प्रतिदिन सुबह कमरे से निकलकर टहलने के लिए जाता था। शनिवार को वह कमरे से बाहर नहीं निकला तो मकान मालिक को लगा कि कहीं उसकी तबीयत तो नहीं खराब है।
मकान मालिक ने जब रवि प्रकाश का कमरा खोलकर देखा गया तो वह मृत अवस्था में पड़ा था। पास में ही शराब की बोतल, नमकीन और सिगरेट पड़ी थी। मौत की जानकारी मिलते ही वहां पर मोहल्ले वालों की भीड़ जमा हो गई। सूचना मिलते ही एसपी सिटी ज्ञानेंद्र कुमार सिंह, प्रेमनगर थाना प्रभारी रवि प्रकाश श्रीवास्तव पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण किया. इसके बाद मकान मालिक व परिजनों से बातचीत की गई। बताया गया कि मृतक की शादी को दो साल हो चुके थे और इनकी अभी तक कोई संतान भी नहीं है।
पूछताछ में जानकारी हुई दो महीने पहले रवि प्रकाश पटेल का अपनी पत्नी से विवाद हुआ था। विवाद के बाद पत्नी मायके चली गई थी। इसी को लेकर वह तनाव में रहता था। पुलिस का मानना है, कि अधिक मात्रा में शराब का सेवन करने से रेलवे टेक्नीशियन की मौत हुई है। पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।