मोबाइल तोड़ देने से क्रोधित पत्नी ने सरेआम पति को सिखाया सबक
ललितपुर। महिला अपने पति को बीच चौराहे पर पीट रही थी। पास में खड़े लोग इस पूरी घटना को देख रहे थे। पुलिस की टीम भी वहां मौजूद थी। इन सब लोगों से बेखबर महिला अपने पति को पीटती रही।
रक्षाबंधन के त्योहार पर हर जगह भीड़ ही भीड़ रहती है।
बुंदेलखंड के ललितपुर के इलाइट चौराहा पर रक्षाबंधन पर ऐसा मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया की सनसनी बन गया क्योंकि सरेआम पत्नी अपने पति के बाल पकड़कर दनादन थप्पड़ बरसा रही थी। वहां मौजूद तमाशबीन यह देखकर हैरान थे। चौराहे पर महिला द्वारा शख्स को पिटता देख पुलिस की टीम भी वहां आ पहुंची। इसके बावजूद महिला अपने पति पर लगातार थप्पड़ों की बरसात करती रही। बीच चौराहे पर ये महिला बाल पकड़ कर अपनी पति को घसीट-घसीट कर थप्पड़ मारती रही।
इस दौरान महिला ने जमीन पर पड़े पत्थर को उठा कर मारने की भी कोशिश की लेकिन पुलिस के बीच में आने के बाद पत्थर फेंक दिया। इतने के बाद भी महिला नहीं शांत हुई और लगातार अपने पति की पिटाई करती रही।
महिला ने बताया कि इलाईट चौराहे के निकट पति ने पत्नी का मोबाइल छीनकर तोड़ दिया था। मोबाइल तोड़े जाने से पत्नी गुस्से में आ गई और वह पति को मारने लगी। बीच चौराहे के निकट यह नजारा देख पुलिस कर्मी बचाने पहुंचे, लेकिन पत्नी ने एक नहीं सुनी और उसने पति को दस मिनट के अंदर 15 से अधिक थप्पड़ जड़ दिए। यही नहीं 12 बार-बार पकडक़र घसीटा। पुलिस कर्मी महिला को समझाते रहे लेकिन उसने एक नहीं सुनी।
पत्नी ने बताया कि उसने युवक से लव मैरिज की थी। वह सामान्य जाति से है, उसका पति आदिवासी जाति का है। पति उसके साथ ग्वालियर गया था। जहां उसने मारपीट की थी। उसने बताया कि पति ने ही उसे शराब पिलाई थी। पति पत्नी के बीच हुआ मारपीट का मामला लोगों ने अपने मोबाइल में कैद कर लिया। जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। फिलहाल दोनों पक्षों से शिकायत नहीं मिलने पर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है।