झांसी। गुरुवार को झांसी-कानपुर हाईवे पर भुजौंद गाँव के पास गिट्टी से भरे डम्पर में पीछे से आ रहे डम्पर ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक घायल है।
कानपुर हाईवे पर जा रहे गिट्टी से भरे एक डंपर में पीछे से आ रहे डंपर ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। दूसरे डंपर में भी गिट्टी लदी हुई थी। इस भीषण टक्कर में फैजान पुत्र महताब खान, निवासी ईगुई खाना, ऐट, जालौन को गंभीर चोटें आईं, जिसे तत्काल सीएचसी मोंठ भिजवाया गया। डॉक्टरों ने उसकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
दूसरे डंपर में मौजूद गुलफाम पुत्र इस्माइल, निवासी ईगुई खाना, ऐट, जालौन डंपर के अंदर बुरी तरह फंस गया। पुलिस न स्थानीय लोगों की मदद से काफी देर तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। भारी मशक्कत के बाद गुलफाम को क्षतिग्रस्त डंपर से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसे के कारण हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम की स्थिति बन गई, जिसे बाद में पुलिस ने नियंत्रित कराया। क्रेन की मदद से वाहनों को सड़क से हटवाया गया। हादसे की सूचना पर मृतक के परिजनों को अवगत करा दिया गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।