Oplus_16908288

झांसी। जिले के लहचूरा बांध में गणेश विसर्जन के दौरान शनिवार को नहाने उतरे दो सगे भाई डूब गए। वहां मौजूद ग्रामीणों ने एक को सुरक्षित बचा लिया, लेकिन दूसरा पानी के तेज बहाव में बह गया। गोताखोर युवक की तलाश में जुटे हुए हैं। खबर लिखे जाने तक कोई सुराग नहीं मिला था।

जिले के लहचूरा थाना क्षेत्र के लहचूरा बांध में गणेश विसर्जन चल रहा है। इसी दौरान ग्राम सिजारी का दीपू (20) पुत्र कैलाश रायकवार अपने बड़े भाई सेवक (25) के साथ बाइक से गणपति विसर्जन में शामिल होने बांध पर गया था। बांध पर लहचूरा थाना प्रभारी सरिता मिश्रा के नेतृत्व में गणेश विसर्जन के दौरान बांध पर पुलिस की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी। किसी को भी पानी में उतरने की इजाजत नहीं थी। इस दौरान दीपू अपने बड़े भाई सेवक के साथ पानी की तेज धार में नहाने के लिए उतरने लगे।

वहां मौजूद पुलिस कर्मी और ग्रामीणों ने उन्हें काफी रोक तो वह खुद को मछली पकड़ने वाला और तैराक बताते हुए पानी में कूद गए। देखते ही देखते दोनों भाई पानी में डूबने लगे। दोनों भाइयों की आवाज सुन तुरंत रेस्क्यू किया गया। सेवक को सकुशल बाहर निकाल लिया, लेकिन दीपू पानी की तेज धार में बह कर लापता हो गया।

लहचूरा थाना प्रभारी ने गोताखोरों की टीम को मौके पर बुलाया गया और दीपू को तलाश शुरू की गई। सूचना पर युवकों के पिता और परिजन भी मौके पर पहुंचे। पिता ने बताया कि उनके परिवार में सभी बहुत अच्छे तैराक हैं और गहरे पानी में मछली पकड़ने का काम करते हैं। वहीं मौके पर मौजूद ने बताया कि दोनों भाई नशे में थे इसी कारण ये हादसा हुआ है। फिलहाल तलाश जारी है।