झांसी। आलोक कुमार मण्डल सुरक्षा आयुक्त रे0सु0ब0 झांसी के निर्देशन में अशोक कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक रे0सु0ब0 झांसी स्टेशन पोस्ट के नेतृत्व में झॉसी स्टेशन पर आर0एस0 राजपूत स्टेशन निदेशक झाॅसी स्टेशन, ए0के0 सिंह स्टेशन प्रबंधक झाॅसी स्टेशन व आर0पी0एफ0 मित्र योजना समिति के सदस्यों को साथ लेकर जहरखुरानी रोकने के लिये जन जागरण जागरूकता रैली निकाली गयी जिसमें सभी प्लेटफार्मो पर एवं आने जाने वाली गाडियों पर यात्रियों को पर्चे वितरित करते हुये लाउडहेलर द्वारा उन्हें यह बताया गया कि यात्रा के दौरान किसी भी अपरचित व्यक्ति से खान-पान का सामान न लें वह जहर खुरान हो सकता है उससे बचें। यात्रा के दौरान केवल अधिकृत वेण्डरों से ही खान-पान का सामान खरीदें स्टेशन परिसर में सफाई पर ध्यान दें गंदगी न करें। कोई भी लावारिस या संदिग्ध सामान स्टेशन परिसर या ट्रेनों में देखा या सुना जाता है तो उसकी सूचना तत्काल ड्यिूटीरत् आरपीएफ/जीआरपी/ रेलकर्मी को दें। इस अभियान में आरपीएफ पोस्ट के अधिकारी/कर्मचारियों के अलावा आरपीएफ मित्र योजना समिति के अजय भार्गव, राकेश गुप्ता, प्रमोद श्रीवास्तव, मृदुला शुक्ला, प्रकाश मिश्रा, अमित पाण्ड्ेय, अब्दुल खालिद, यास्तिक, नवीन गुप्ता, आनन्द सक्सेना, अनिल मौर्या, डाॅ. शील कुमार, अभिषेक कुशवाहा, आदि उपस्थित रहे। रेल सुरक्षा बल झाॅसी स्टेशन से उप निरी0 घनेन्द्र सिंह, उप निरी0 राजकुमारी गुर्जर, व बल सदस्य उपस्थित रहे। अभियान का संचालन सियारामशरण चतुर्वेदी सचिव आरपीएफ मित्र योजना समिति ने किया। अन्त में आभार अशोक कुमार यादव प्रभारी निरीक्षक रेसुब झॉसी स्टेशन ने व्यक्त किया।