झांसी। रेल प्रशासन रेल से संबंधित किसी भी समस्या के तुरंत निदान हेतु सदैव तत्पर है | इसी क्रम में रेलवे द्वारा चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइनो को अब एक इंटीग्रेटेड रेलवे हेल्पलाइन – 139 में बदल दिया गया है | अब किसी भी प्रकार की सहायता एवं शिकायत हेतु अलग-अलग  हेल्पलाइनो  की आवश्यकता नहीं होगी जैसे सुरक्षा, चिकित्सा सहायता, दुर्घटना की जानकारी, ट्रेन की शिकायत, स्टेशन की शिकायत, सतर्कता जानकारी, फ्रेट/पार्सल पूछताछ, अपने सामान को ट्रैक करने के लिए एवं सामान्य  पूछताछ आदि | अब सभी समस्यों के समाधान हेतु  रेलवे हेल्पलाइन नंबर 139 डायल करना होगा | अब सभी प्रकार की रेल मदद के लिए हेल्पलाइन एक ही होगी। इससे यात्रियों के साथ-साथ अन्य सभी रेल उपयोगकर्ताओं की समस्याओं का आसानी से समाधान होगा।

2 को इरनाकुलम – हजरत निजामुद्दीन स्पेशल का एक फेरा संचालन

झांसी। रेल प्रशासन द्वारा सूचित किया जाता है कि यात्रियों की सुविधा हेतु इरनाकुलम से हजरत निजामुद्दीन स्पेशल गाड़ी  संख्या 06004 इरनाकुलम – हजरत निजामुद्दीन स्पेशल का एक फेरा संचालन किया जा रहा है। यह गाड़ी इरनाकुलम से 2 मार्च 21 (मंगलवार ) को निजामुद्दीन के लिए प्रस्थान करेगी। गाड़ी में एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित शयनयान , 8 शयनयान, 10 सामान्य श्रेणी एवं दो एसएलआर/डी -2 सहित  21 कोच होंगे।