झांसी। सदर विधायक रवि शर्मा द्वारा नगर विकास मंत्री को पत्र लिखकर झांसी में जल कर राजस्व वसूली पर रोक लगाने की मांग की है। नगर विधायक द्वारा नगर विकास मंत्री को लिखे पत्र में हवाला देते हुए अवगत कराया है कि अधिशासी अभियंता झांसी मंडल को 27 मई को जिलाधिकारी के माध्यम से आदेशित किया गया है कि जलकर जल मूल्य की राजस्व वसूली हेतु नोटिस जारी किए गए हैं। जबकि प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना संकट को देखते हुए गृह कर के बड़े बकायेदारों को राहत दी जा रही है। बकायेदारों को ना तो नोटिस दिया जाएगा और ना ही उसके खाते सीज किए जाएंगे। नगरीय निकाय निदेशालय स्तर पर उच्च अधिकारियों की बैठक मैं इस पर सहमति बन गई है। कोरोना काल में अधिकतर लोगों की वित्तीय स्थिति गड़बड़ा गई है। नगर विधायक ने मंत्री से मांग की है कि पिछले करीब 1 माह से कोरोना के चलते प्रतिष्ठान और संस्थान बंद हैं। जनहित में जलकल विभाग द्वारा की जा रही वसूली को रोका जाए।













