Jhansi। 19 मई को 12002 शताब्दी एक्सप्रेस के कोच संख्या सी-1 में चैकिंग के दौरान टीटीई ने ऐसे बिना टिकट दस यात्रियों को पकड़ा जो बारात में शामिल थे। टीटीई को उक्त बिना टिकट यात्रियों से किराया व जुर्माना के रूप में 19000 रुपए वसूल करने में बड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।

दरअसल, 19 मई को नई दिल्ली से चलकर रानी कमलापति स्टेशन जा रही 12002 शताब्दी एक्सप्रेस में सी-1 कोच में ग्वालियर स्टेशन से बाराती सवार हुए। इन्हें ग्वालियर से रानी कमलापति स्टेशन जाना था। ग्वालियर से ट्रेन के चलने के बाद जब टीटीई महेश चन्द्र ने कोच में चैकिंग की तो दस यात्रियों को बिना टिकट यात्रा करते पकड़ा। इन यात्रियों ने बताया कि वह ग्वालियर से बारात में शामिल हुए हैं।

टीटीई ने जब इन यात्रियों से किराया व जुर्माना वसूल करने का प्रयास किया तो वह भड़क गए। टीटीई द्वारा जब उन्हें समझाया गया कि वह बिना टिकट यात्रा नहीं कर सकते। यदि उन्होंने रसीद नहीं बनवाई तो झांसी स्टेशन पर उन्हें उतार कर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। काफी मशक्कत के बाद बिना टिकट यात्रियों ने किराया व जुर्माना के रूप में 19000 रुपए देकर रसीद बनवाई।