Oplus_0

आरपीएफ व क्राइम विंग (D&I) झांसी की संयुक्त कार्यवाही में मानव तस्कर भी हत्थे चढ़ा 

झांसी। ऑपरेशन “आहट” के तहत आरपीएफ स्टेशन पोस्ट व क्राइम विंग (D&I) झांसी की टीम ने 18477 कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस से बालश्रम हेतु ले जाए जा रहे दो नाबालिग लड़कों को बरामद कर रेलवे चाईल्ड लाईन झांसी के सुपुर्द कर दिया। आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरुद्ध थाना AHTU/Jhansi में धारा 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।

दरअसल , 24 मई को क्राइम विंग (D&I) झांसी व रे.सु.ब पोस्ट वीजीएलजे गाड़ी नं० 18477 कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस के झांसी आने पर कोच एस-10 में छापा मारा। इस कार्यवाही में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से बालश्रम हेतु राउरकेला (उड़ीसा) से रतनगढ़ (राजस्थान) के लिए ले जा रहे हैं 15 व 17 वर्षीय दो नाबालिगों ऑपरेशन “आहट” के तहत सुरक्षित बचा लिया।

दोनों नाबालिग को रेलवे चाईल्ड लाईन झांसी के सुपुर्द किया गया तथा आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु मनीष कुमार वर्मा (सहायक परियोजना अधिकारी बचपन बचाओ आंदोलन) के माध्यम से प्रभारी निरीक्षक ए.एच.टी.यू के सुपुर्द किया गया। जिसके विरुद्ध थाना ए.एच.टी.यू झांसी में धारा 79 किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम 2015 के तहत मामला दर्ज किया गया।

दोनों नाबालिग धाडकीडीह, जराईकेला, ब्लॉक/थाना बिसरा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा के निवासी हैं। पकड़े गए मानव तस्कर का नाम जीतेन डोम पुत्र रुया डोम उम्र निवासी धाडकीडीह, ब्लॉक/थाना बिसरा जिला सुंदरगढ़ उड़ीसा है। दोनों नाबालिग को गत दिवस उनके परिजन अपने साथ ले गए।

AHTU Team
01. रविंद्र कु कौशिक
(IPF/RPF/VGLJ)
02. शिप्रा (IPF/DW/JHS)
03. उमा यादव
(SI/RPF/VGLJ)
04. उमेश कुमार (HC/DW/JHS)
05. विकास व्यास
(CT/RPF/VGLJ)
06. रतन कुमार
(CT/RPF/VGLJ)
07.योगेंद्र खरे
(CT/RPF/VGLJ)
08.अरुण सिंह राठौड़
(CT/DW/JHS)
09. मनीष कुमार वर्मा *(सहायक परियोजना अधिकारी बचपन बचाओ आंदोलन एल-06, कालकाजी नई दिल्ली)