Jhansi। अंतर्राष्ट्रीय संग्रहालय सप्ताह के समापन के अवसर पर साँस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसमे विभिन्न विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इनमे दिशा प्रजापति ने पियानो वाद्य, आशिका वर्मा और गर्व वर्मा ने गीत प्रस्तुत किया। प्रसिद्ध बाँसुरी वादक उस्ताद लतीफ अहमद और समीर अहमद ने बांसुरी पर कृष्ण भक्ति के गीत प्रस्तुत कर मन मोह लिया।

इस मौके पर बाल कलाकार दीपार्थ बुंदेला ने सीता निष्कासन गीत एवं हनुमान चालीसा का गायन कर सभी को स्तब्ध कर दिया। इनके अतिरिक्त अंशुल सक्सेना ने ग़ज़ल की प्रस्तुति दी। प्रसिद्ध मूर्तिकार जगदीश लाल ने भी नृत्य प्रस्तुत किया। प्रसिद्ध कत्थक नृत्यकला के मर्मज्ञ संजय श्रीवास्तव धर्मेश्वर ने कृष्ण लीला पर आधारित नृत्य नाटिका तथा पियूशिका ने शास्त्रीय नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जीवनधारा फाउंडेशन के अध्यक्ष डॉ. प्रदीप कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि डॉ. रंजना सिंह बुंदेला एवं डॉ.पियूष नायक ने अपने विचार व्यक्त किए। संचालन उमा पाराशर ने तथा धन्यवाद डॉ सुरेश कुमार दुबे ने ज्ञापित किया। इस अवसर पर सोम तिवारी, डॉ मनमोहन मनु, सुदर्शन शिवहरे, अनिल कुशवाहा, वंदना अग्रवाल, कामिनी बघेल, किशन सोनी, अमर सोनी,किरण लाल स्वप्निल मोदी, सुमन चतुर्वेदी, कुसुम लता, प्रवीण राजा, उषा सेन, स्वप्निल मोदी,अर्चना नायक, ज्योति गोस्वामी, रमेश श्रीवास, रिंकी श्रीवास्तव,मुकेश कुमार, दिव्या प्रजापति, मनीष, तथा भारी संख्या में पर्यटक उपस्थित थे।