झांसी। 32 उ०प्र० कन्या बटालियन एन०सी०सी० झॉसी का वर्ष 2024-25 का तृतीय प्रशिक्षण शिविर 06 नवम्बर 24 से बटालियन परेड ग्राउन्ड से प्रारंभ हुआ। इस शिविर में झॉसी जिले के बुन्देलखण्ड विश्वविद्यालय, विपिन बिहारी महाविद्यालय, आर्य कन्या महाविद्यालय, रानी लक्ष्मीबाई कृषि विश्वविद्यालय, आर्मी पब्लिक स्कूल, महारानी लक्ष्मीबाई इण्टर कालेज, ब्लू बैल्स पब्लिक स्कूल राजगढ़ एवं सिविल लाईन के साथ आर०ए०बी०डी मडावरा ललितपुर की लगभग 250 बालिका कैडेट प्रतिभाग कर रही है।
कैंप कमांडेंट लेफ्टिनेंट कर्नल परमिंदर कौर ने 7 नवंबर को कैंप का उद्घाटन किया। उन्होंने कैडेट्स को सम्बोधित करते हुये कहा कि एनसीसी शिविर को करने से छात्राओं का व्यक्तित्व का विकास तेजी से होता है और उनके व्यक्तित्व में निखार आता है, एवं कैडेटों को शिविर के दौरान एकता और अनुशासन बनाये रखने के लिये निर्देशित किया। कैम्प कमान्डेन्ट द्वारा एनसीसी लेने एवं आफिसर बनने के लिए के लिए कैडिटस को प्रोत्साहित किया गया एवं बताया कि शिविर के दौरान होने वाली सारी गतिविधियों जैसे कि ड्रिल, हथियार प्रशिक्षण, फायरिंग, बाधा प्रशिक्षण व मैप रीडिंग का प्रशिक्षण दिया जायेगा जिसमे कि कैडिटो को बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रोत्साहित किया।
कैम्प कमान्डेन्ट ने कैडेटस को कैम्प की जरूरत एवं आवश्यकता के बारे में बताया कि कैम्प में रहकर कैडेटस को हथियार प्रशिक्षण के बारे में सिखाया जायेगा जो किन कही भी बाहर नही सीख सकते है। कैम्प में कैडेट्स अनुशासन एवं एकता के बारे में सिखाया जाता है एवं एक अच्छे नागरिक बनने की शिक्षा भी दी जाती है कि वह समाज में आने वाली समस्याओ से कैसे जूझना है।
शिविर के दौरान कई प्रतियोगितायें जैसे ड्रिल, बालीबाल, रस्साकसी, चित्रकारी आदि तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। कैम्प की समयावधि में ही बाहर से भी अतिथियों को विभिन्न प्रकार के व्याख्यानों के लिए, जैसे यातायात नियंत्रण, आगजनी के दौरान सुरक्षा, महिला सुरक्षा व महिला सशक्तीकरण, साइबर काइम, इंटरनेट सुरक्षा और साफ-सफाई आदि के लिए आमंत्रित किया गया है।
शुभारंभ कार्यक्रम में सूबेदार मेजर प्रेम सिंह, प्रधान सहायक दीपक श्रीवास्तव, सूबेदार कुल बहादूर थापा सूबेदार जितेन्द्र सिंह, सूबेदार पी० सुरेश बाबू, नायाब सूबेदार मंगत सिंह, याब सूबेदार शिव सिंह, नायाब सूबेदार अन्ना मात्रे, नायाब सूबेदार पंकज शर्मा, कैम्प एजुडेन्ट शारदा सिंह, द्वितीय आफिसर शमीमा मिर्जा, केयर टेकर मीनू पवार, श्रीमती भावना अग्रवाल, श्री अश्विनी त्रिवेदी, बी०एच०एम गजेन्द्र सिंह, हवलदार पदम सिंह, हवलदार अनिल, हवलदार समुन्दर सिंह, हवलदार जावेद, हवलदार हरविन्दर, जी०सी०आई० रश्मि, और समस्त सिविल व पी आई स्टाफ उपस्थित रहा।