झांसी । वीरांगना लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ की संयुक्त टीम ने दो अंतरराज्यीय शराब तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग दो लाख कीमत की शराब की बोतल बरामद की।
पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ के निर्देशन में मादक पदार्थों की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है और इसी क्रम में दो शराब तस्करों ललित शाक्य निवासी ग्राम बरई जिला ग्वालियर मध्य प्रदेश और शिवाजी उर्फ बुस्सा निवासी ग्वाला चिरऊ रामापुरम जिला आंध्र प्रदेश को झांसी रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ झांसी जीआरपी थाने में आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। गिरफ्तार तस्करों ने पूछताछ में बताया कि हरियाणा से सस्ती दर पर मिली शराब को लाकर बेचने जा रहे थे ।
गिरफ्तार करने वाली टीम-
1- उ0नि0 श्री अजय कुमार थाना जीआरपी झाँसी
2- उ0नि0 श्री जितेन्द्र कुमार आरपीएफ पोस्ट झांसी
3- स0उ0नि0 श्री नवीन कुमार क्राइम विंग रे0सु0बल झांसी
4- हे0का0 वीर सिंह थाना जीआरपी झाँसी
5- हे0का0 राघवेन्द्र कुमार थाना जीआरपी झाँसी
6- हे0का0 उमेश कुमार क्राइम विंग रे0सु0बल झांसी
7- का0 सुरेन्द्र सिंह विष्ट क्राइम विंग रे0सु0बल झांसी
8- का0 साहिल आरपीएफ पोस्ट झांसी
9- का0 रतन कुमार आरपीएफ पोस्ट झांसी